scorecardresearch
 

रणबीर कपूर हैं एशिया के सबसे सेक्‍सी शख्स

बालीवुड के ‘रॉकस्टार’ रणबीर कपूर ने जॉन इब्राहिम और रितिक रोशन को पटखनी देते हुए ‘एशिया के सबसे सैक्सी शख्स’ का खिताब हासिल किया है.

Advertisement
X

Advertisement

बालीवुड के ‘रॉकस्टार’ रणबीर कपूर ने जॉन इब्राहिम और रितिक रोशन को पटखनी देते हुए ‘एशिया के सबसे सैक्सी शख्स’ का खिताब हासिल किया है.

लंदन के सप्ताहिक ‘एस्टर्न आई’ द्वारा कराए गए जनमत सर्वेक्षण में रणबीर को उनके हाई प्रोफाइल रोमांस के चलते ‘एशिया के सबसे सैक्सी शख्स’ का दर्जा मिला.

रणबीर (28) ने इस बाबत कहा, ‘यदि महिलाएं मुझे पसंद नहीं करती हैं तो मुझे लगता है कि कुछ गड़बड़ है, लेकिन इससे अच्छा महसूस होता है क्योंकि मैं जानता हूं कि मेरे प्रशंसकों में अधिकतर महिलाएं हैं. मुझे अचछा लगता है कि मैं बहुत सारी महिलाएं का चहेता हूं .’

इसी बीच ‘एस्टर्न आई’ शोबिज के संपादक असजद नजीर ने कहा रणबीर ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को एक बड़े अंतर से हराया जबकि अक्सर देखा गया है कि मुकाबला काफी नजदीकी होता है.

Advertisement
Advertisement