scorecardresearch
 

'रणबीर संग ये जवानी है दीवानी'

दीपिका पादुकोण  को अपनी आने वाली रोमांटिक कॉमेडी देसी ब्वॉयज़ से काफी उम्मीदें हैं. पेश हैं उनसे बातचीत के कुछ मुख्य अंशः

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

Advertisement

दीपिका पादुकोण  को अपनी आने वाली रोमांटिक कॉमेडी देसी ब्वॉयज़ से काफी उम्मीदें हैं. पेश हैं उनसे बातचीत के कुछ मुख्य अंशः

देसी ब्वॉयज़ में आपका रोल?
फिल्म में मैं लंदन की एक सिंपल लड़की के किरदार में हूं जो अपने पारंपरिक मूल्यों की कद्र करती है और वह अपनी ड्रीम वेडिंग प्लान कर रही है.

अक्षय के साथ यह आपकी तीसरी फिल्म है. कैसा अनुभव रहा?
बहुत मजा आया. जॉन अब्राहम और अक्षय दोनों ही बहुत बढ़िया सह-कलाकार हैं, उनके साथ पता ही नहीं चलता काम कर रहे हैं.

देसी ब्वॉयज़ रोहित धवन की पहली फिल्म है. बतौर निर्देशक वे कैसे हैं?
बहुत बढ़िया. वे मेरे अच्छे दोस्त भी हैं. सच पूछें तो देसी ब्वॉयज़ को चुनने का एक कारण फिल्म की कहानी के साथ ही रोहित का निर्देशन करना भी था.

आप रणबीर कपूर के साथ भी काम कर रही हैं?
बिल्कुल. फिल्म का नाम ये जवानी है दीवानी है. निर्देशक हैं अयान मुखर्जी. शूटिंग जनवरी से शुरू होगी.

Advertisement

आप रेस-2 में भी हैं?
हां जी. ये एक रोमांटिक थ्रिलर है. इसमें मैं एक बहुत ही होशियार लड़की के रोल में हूं. भूमिका एकदम अलग किस्म की है.

क्या कॅरियर को लेकर पिता प्रकाश पादुकोण से भी सलाह लेती हैं?
मैं हमेशा उनका ओपीनियन लेती हूं. हमारी फील्ड अलग-अलग है, लेकिन फिर भी पेरेंट्स की राय काफी मायने रखती है.

आप किन-किन निर्देशकों और हीरो के साथ काम करने की इच्छा रखती हैं?
शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और हृतिक रोशन के साथ काम करना चाहती हूं. निर्देशकों में राजू हिराणी.

भविष्य में आप किस तरह के विषयों पर काम करना चाहेंगी?
मैं लव स्टोरीज़ पर ज्‍यादा ध्यान देना चाहती हूं.

बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां हॉलीवुड का रुख कर रही हैं, और आप?
हॉलीवुड के बारे में कभी सोचा नहीं. ऑफर अच्छा आता है और स्ट्रॉन्ग रोल मिलता है तो काम कर सकती हूं.

Advertisement
Advertisement