scorecardresearch
 

क्या हुआ जब रणवीर सिंह से मिलीं रितिका...

क्या आप जानते हैं कि बैंड बाजा बारात में गेट क्रैश के सीन को यूं ही नहीं लिया गया था. फिल्म के हीरो रणवीर सिंह रीयल लाइफ में एक बार गेट क्रैश कर चुके है. क्या आप जानना चाहेंगे कब?

Advertisement
X
रणवीर सिंह से मिलीं रितिका
रणवीर सिंह से मिलीं रितिका

क्या आप जानते हैं कि बैंड बाजा बारात में गेट क्रैश के सीन को यूं ही नहीं लिया गया था. फिल्म के हीरो रणवीर सिंह रीयल लाइफ में एक बार गेट क्रैश कर चुके है. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि उनके खास दोस्त शानु ने यह खुलासा किया है.

Advertisement

देखें रणवीर की पार्टी में किसने किया धमाल
यूटीवी स्टार लिव माई लाइफ में रणवीर सिंह के खास दोस्त शानु ने इस बार की गेस्ट रितिका को यह बात बताई.

जब सत्रह वर्षीय रितिका से रणवीर की जीवनशैली को एक दिन के लिए जीने के लिए संपर्क किया गया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. रितिका रणवीर की बहुत बड़ी फैन हैं

देखें कैसे रणवीर ने बयां की इश्क की दास्तां
रणवीर जैसे रॉयल ट्रीटमेंट के अलावा रणवीर के खास हेयर स्टाइलिस्ट से की गई चंपी तो उनके लिए बेहद खास रही. हां आपने सही पढ़ा. रितिका की चंपी और किसी ने नहीं बल्कि रणवीर के खास हेयर स्टाइलिस्ट ने की.

आपमें से कितने लोगों को पता है कि रणवीर के हेयर स्टाइलिस्ट के सैलून का नाम ‘मॉर्निंग स्टार’ है.

रितिका का एक 5-स्टार होटल के लांज में फिल्मी अंदाज में स्वागत किया गया और उन्हें प्रेसिडेंसियल स्वुइट दिया गया.

Advertisement

देखिए रणबीर की ‘बैंड बाजा और बारात’ को किन फिल्मों से करना पड़ा मुकाबला
अगले दिन उनकी शुरुआत रणवीर स्पेशल ब्रेकफास्ट से हुई. इसमें उन्हें 10 अंडों का सफेद हिस्सा और फल दिया गया जिसे रितिका ने बहुत पसंद किया.

रितिका इसके बाद रणवीर के बेस्ट फ्रेंड शानु से मिलीं. शानु ने रितिका को रणवीर के बारे में कई रोचक तथ्यों से अवगत कराया. इसमें सबसे ज्यादा मजेदार वाक्या वह था जब 17 साल के रणवीर सिंह शाद अली की पार्टी में ‘बिन बुलाए मेहमान’ के रूप में पहुंचे थे.

अनुष्का को लेकर थोड़े असहज थे रणवीर
जब ‘बैंड बाजा और बाराती’ के ऑडिशन के लिए रणवीर को शार्टलिस्ट किया गया था तब शानु उन्हें दिनभर फोन करने की कोशिश करते रहे लेकिन रणवीर ने फोन नहीं उठाया क्योंकि वो उस दिन डेट पर गए हुए थे.

जब विमान में रणवीर और अनुष्का के बीच हुई हाथापाई
इसके बाद रितिका की मुलाकात रणवीर सिंह से हुई. लेकिन इस मुलाकात के बाद क्या हुआ, रितिका ने अपनी खुशी को किस तरह व्यक्त किए? जानने के लिए देखें यूटीवी स्टार लिव माई लाइफ, रविवार 30 अक्टूबर को.

Advertisement
Advertisement