तनु वेड्स मनु में अपने अभिनय से छाप छोड़ने वाले दीपक डोबरियाल राकेश ओमप्रकाश मेहरा बैनर की 3 थे भाई से एक बार फिर दर्शकों को गुदगुदाने के लिए तैयार हैं.
रंगमंच से बॉलीवुड तक के सफर के बारे में बताएं?
दिल्ली में आठ साल थिएटरकरके 2001 में मुंबई में आ गया. एक दोस्त के कहने पर विशाल भारद्वाज की मकबूल के लिए ऑडिशन दिया और सेलेक्शन हो गया. हालांकि ड्रीम रोल मिलने में थोड़ा समय लगा. 3 थे भाई में मैं एक डेंटिस्ट के कॉमिक रोल में हूं.
फिल्म की शूटिंग के वक्त का कोई यादगार लम्हा?
हम लोग पंजाब के एक गांव में शूट कर रहे थे. ओम पुरी जी और मैं बाहर का खाना खाखाकर थक चुके थे. एक दिन उन्होंने कहा, आओ तुम्हें घर का खाना खिलाते हैं. हम लोग वैन से निकले और जो सबसे पहला घर मिला, उसके आगे रुक गए. पुरी जी बड़े ही प्रेम से कहते बेबे खाना खिवादे, और फिर पूरे घर में हंगामा हो जाता. इस तरह जमकर खाना खाया और मस्ती भी की.
फिर से कॉमेडी रोल में?
हां, लेकिन अभी दो फिल्में मैं साइन करने जा रहा हूं, उनमें मेरा रोल थोड़ा ग्रे शेड वाला है.{mospagebreak}
किस तरह के रोल करने की इच्छा है?
मैं बायोपिक फिल्में करना चाहता हूं, जिनमें मेरी पहली पसंद ध्यान चंद और नुसरत फतह अली खान के किरदार निभाने की है.
किन निर्देशकों के साथकाम करना चाहते हैं?
राजू हिरानी, दिबाकर बनर्जी और आनंद राय के साथ एक बार फिर.
आपकी आने वाली फिल्में?
मुंबई कटिंग.