अभिनेता इरफान खान भारत सरकार द्वारा पद्मश्री सम्मान दिये जाने की घोषणा से खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
इरफान ने बताया, ‘इस घोषणा से मुझे सच्ची खुशी और गौरव का अहसास हुआ है.’ सरकार ने भारतीय सिनेमा में उल्लेखनीय योगदान के लिए इरफान को इस साल पद्मश्री पुरस्कार देने की घोषणा की है.
इरफान इस समय अमेरिका में शूटिंग कर रहे हैं. वे हालीवुड की फिल्म स्पाइडरमैन के मुख्य विलेन की भूमिका में हैं.
उन्होंने पद्मश्री मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि इस सम्मान की घोषणा से साबित होता है कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है और यह अंतत: आपको सफलता के किसी मुकाम की ओर ले जाती है.
इरफान खान को बालीवुड में बतौर बेहतर अभिनेता खुद को स्थापित करने के लिए एक लंबे संघर्ष के दौर से गुजरना पड़ा था लेकिन ‘हासिल’, ‘मकबूल’ से जो सफलता का दौर शुरू हुआ वह देश की सीमाओं को लांघता हुआ हॉलीवुड भी जा पहुंचा.
हॉलीवुड के लिए माइकल विन्टरबाटम की फिल्म ‘ए माइटी हार्ट’ (2007) से जो यात्रा शुरू की वह ‘नेमसेक’, ‘द दार्जिलिंग लिमिटेड’, ‘स्लमडॉग मिलेनियर’, ‘न्यूयार्क’, ‘आई लव यू’ और जेनिफर लिंच की फिल्म ‘हिस्स’ के बाद अब ‘स्पाइडरमैन रीबूट’ के साथ रोज परवान ही चढ़ती जा रही है.