आर एंड बी स्टार रिहाना एक बार चर्चे में हैं. उन्होंने एक मैग्जीन के कवर पृष्ठ के लिए बोल्ड तस्वीरें दी हैं.
डेली मेल ऑनलाइन के मुताबिक, रिहाना ने उन तस्वीरों में केवल हॉटपैंट पहन रखा है और लोगों की कल्पना के लिए ज्यादा कुछ नही छोड़ा है. पॉपस्टार ने जीक्यू मैग्जीन के अमेरिकी संस्करण के आने वाले अंक के लिए ये पोज दिया है. यह उनके नए एल्बम रेटेड आर के प्रचार का हिस्सा है.