पॉप गायिका रिहाना ने अपने दोस्तों से कहा है कि वह अपने पूर्व पुरुष मित्र क्रिस ब्राउन से शादी करना चाहती हैं. वर्ष 2009 में क्रिस द्वारा रिहाना को प्रताड़ित करने की वजह से दोनों अलग हो गए थे. हालांकि, ऐसी उम्मीद थी कि दोनों फिर से एक हो जाएंगे.
वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक एक सूत्र ने कहा, 'अगर ये दोनों फिर से साथ हो जाते हैं तो उनके नजदीकी लोगों को थोड़ा भी आश्चर्य नहीं होगा. रिहाना ने अपने करीबी दोस्तों से कहा था कि वह क्रिस से शादी करेंगी.'
सूत्र के मुताबिक रिहाना ने यहां तक कहा था कि मीडिया की तहकीकात की वजह से उन्हें क्रिस को छोड़ना पड़ा. ऐसी खबर है कि क्रिस अपनी महिला मित्र से अलग हो चुके हैं और इस वजह अब वह रिहाना शादी कर सकते हैं.