अभिनेता रितेश देशमुख और अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी सात साल बाद एक बार फिर पर्दे पर साथ दिखने वाली है. इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया और इसका निर्माण टिप्स कंपनी करेगी.
रितेश ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मैं सात साल बाद अपनी पसंदीदा सह कलाकार जेनेलिया के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं. आज फिल्म की शूटिंग का पहला दिन है.’’
इन दोनों कलाकारों ने वर्ष 2003 में फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ के साथ अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी और वर्ष 2004 में दोनों आखिरी बार फिल्म ‘मस्ती’ में साथ दिखे थे. जेनेलिया ने भी इस मौके पर ट्विटर पर अपने उत्साह के बारे में लिखा.