मॉडल रोजलीन खान को अपनी बोल्ड हरकतों के लिए जाना जाता है. कभी क्रिकेट वर्ल्ड कप के नाम पर वे बिकनी में हॉट शूट करवा बैठती हैं तो कभी किसी अन्य कारण से अपने कपड़े उतार देती हैं.
हाल ही में प्रोड्यूसर-डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा से उनकी मुलाकात सुर्खियों की वजह बन गई. क्योंकि इस मुलाकात के बाद खबरें आईं हैं कि राम गोपाल पोर्नोग्राफिक कैरेक्टर सविता भाभी पर फिल्म बना रहे हैं और उन्होंने स्क्रिप्ट सुनाने के लिए रोजलीन से मुलाकात की थी.
हाल ही में रोजलीन ने लाल बिकनी पहने अपनी तस्वीरें इंटरनेट पर अपलोड की हैं. लाल रंग को सविता भाभी का रंग माना जाता है. एक के बाद एक पिटी हुई फिल्म देने वाले रामू को अपनी डूबती नैया बचाने के लिए सहारे की तलाश है तो एक अरसे से गलत कारणों से सुर्खियों में रहने वाली रोजलीन को गॉडफादर की. शायद दोनों की चाहत पूरी हो जाए.