scorecardresearch
 

शाहरुख खान बने पश्चिम बंगाल के ब्रांड एम्बेसडर

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने गुरुवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के ब्रांड एम्बेसडर बनकर वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

Advertisement
X
ममता बनर्जी के साथ शाहरुख खान
ममता बनर्जी के साथ शाहरुख खान

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने गुरुवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के ब्रांड एम्बेसडर बनकर वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

Advertisement

राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद शाहरुख ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'मुझे गर्व है कि मैं बंगाल का ब्रांड एम्बेसडर हूं. मैं बहुत खुश हूं. हम जल्द ही बंगाल के प्रोमोशनल शूट के बारे में तैयारी करेंगे.'

ज्ञात हो कि आईपीएल के पांचवे संस्करण में कोलकाता की टीम ने गुरुवार को पहला मैच खेला है. मुलाकात के दौरान शहरुख ने ममता बनर्जी को मैच का लुत्फ उठाने के लिए ईडेन गार्डन आने का न्योता दिया था.

ममता ने इस अवसर पर कहा, 'शाहरुख मेरे भाई जैसे हैं. वे बंगाल के ब्रांड एम्बेसडर हैं.'

Advertisement
Advertisement