scorecardresearch
 

शाहरुख खान को रितिक लगते हैं खूबसूरत

बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरूख खान को अपने आसपास के अभिनेताओं में से कौन अच्छा लगता है. इसका जवाब है ‘रितिक रोशन.’ जी हां, किंग खान को ‘कृष’ फिल्म के सितारे रितिक रोशन खूबसूरत लगते हैं.

Advertisement
X

बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरूख खान को अपने आसपास के अभिनेताओं में से कौन अच्छा लगता है. इसका जवाब है ‘रितिक रोशन.’ जी हां, किंग खान को ‘कृष’ फिल्म के सितारे रितिक रोशन खूबसूरत लगते हैं.

Advertisement

एक टीवी शो के लिए शूटिंग कर रहे शाहरूख ने कहा, ‘मुझे लगता है कि बैटमैन, सुपरमैन, स्पाइडरमैन जैसे सुपरहीरो की तुलना में मुझे रितिक सर्वाधिक खूबसूरत लगते हैं.’ 45 वर्षीय शाहरुख अपनी अगली फिल्म ‘रा वन’ में सुपरहीरो की भूमिका निभा रहे हैं.

उनका कहना है कि उनके बच्चे भी रितिक को एक ‘रोल मॉडल’ की तरह देखते हैं. उन्होंने कहा, ‘यहां तक कि मेरे बच्चे भी मानते हैं कि रितिक फिलहाल सर्वाधिक खूबसूरत हीरो हैं. मेरे बच्चे रितिक को पर्दे पर जितनी उत्सुकता से देखना पसंद करते हैं, उतनी उत्सुकता वह मेरे लिए नहीं दिखाते.’

Advertisement
Advertisement