scorecardresearch
 

जर्मनी में बर्थ-डे मनाएंगे शाहरुख खान

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान 2 नवंबर को अपनी उम्र के 45 वर्ष पूरे कर रहे हैं, जन्मदिन की उन्हें बधाई. किंग खान इस वर्ष अपना जन्मदिन जर्मनी में मनाएंगे, जहां उनकी फिल्म ‘डॉन 2’ की शूटिंग चल रही है.

Advertisement
X

Advertisement

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान 2 नवंबर को अपनी उम्र के 45 वर्ष पूरे कर रहे हैं, जन्मदिन की उन्हें बधाई. किंग खान इस वर्ष अपना जन्मदिन जर्मनी में मनाएंगे, जहां उनकी फिल्म ‘डॉन 2’ की शूटिंग चल रही है. उनके खास दोस्त और परिवार वाले जर्मनी में उनके साथ बर्थडे पार्टी मनाएंगे.

दीपावली नजदीक है और शाहरुख को लक्ष्मी पूजन करना पसंद है, इसलिए उन्होंने अपनी पत्नी गौरी और दोनों बच्चों को भी जर्मनी में बुला लिया है. जर्मनी में शाहरुख बेहद लोकप्रिय हैं और ‘डॉन 2’ में जर्मनी का भी पैसा लगा है.

वैसे शाहरुख को ओवरसीज का शहंशाह कहा जाता है क्योंकि उनकी धूम विदेश में भी है. अप्रवासी भारतीय उन्हें बेहद पसंद करते हैं. शाहरुख की फिल्मों ने जब विदेश में धूम मचाई तो कई निर्माताओं को यह नया मार्केट नजर आया.

Advertisement

रोमांटिक भूमिकाओं ने शाहरुख को अपार लोकप्रिय बनाया. ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ मुंबई में 15 वर्षों से चल रही है. महिला वर्ग के वे चहेते अभिनेता रहे हैं और उन्हें बच्चों ने भी पसंद किया. रोमांस का बादशाह भी उन्हें कहा जाता है.

शाहरुख ने कुछ फिल्मों में लीक से हटकर रोल निभाए, लेकिन उन्हें प्रेम कथाओं में ही पसंद किया गया. उनके साथ कई हिट फिल्मों में काम कर चुकीं काजोल का कहना है कि यह व्यक्ति दरियाई घोड़े से भी रोमांस कर सकता है.

{mospagebreak}परदे पर कई सुंदर अभिनेत्रियों के साथ रोमांस कर चुका यह खान निजी जीवन में बेहद शर्मीला किस्म का इंसान है. कभी उनका नाम किसी अभिनेत्री से नहीं जुड़ा और वे पत्नीव्रता पति हैं.

फिल्म इंडस्ट्री में शाहरुख-गौरी को आदर्श जोड़ी कहा जाता है. कई मौकों पर शाहरुख स्वीकार कर चुके हैं कि वे गौरी से डरते हैं और उनके सामने झूठ बोलने पर उनकी जुबां लड़खड़ा जाती है. इंडस्ट्री में तो मजाक में कहा जाता है कि गौरी अगर स्कूल यूनिफॉर्म में शाहरुख को शूटिंग पर भेजे तो वे उसके लिए भी राजी हो जाएंगे.

शाहरुख को ‘वन मैन इंडस्ट्री’ कहा जाता है. वे अकेले के दम पर इतना पैसा कमा लेते हैं जितनी हजारों कर्मचारियों की कंपनी भी नहीं कमा पाती. पैसा कमाने के मामले उन्होंने कभी संकोच नहीं किया. शादियों में नाचने पर, विज्ञापन करने पर, किताबों का विमोचन करने पर पहले जो सितारे उनकी आलोचना करते थे, वे अब शाहरुख का अनुसरण करने लगे हैं.

Advertisement

शाहरुख ने उन्हें दिखाया कि कितने तरीके से पैसा कमाया जा सकता है. शाहरुख के अंदर एक चतुर व्यवसायी भी बैठा हुआ है. मार्केटिंग की ताकत का अंदाजा उन्होंने वर्षों पहले ही लगा लिया था, जिस पर आज बॉलीवुड चल रहा है.

वर्ष 2011 में उनकी दो फिल्में रिलीज होंगी. ‘रॉ 1’ और ‘डॉन 2’ में उन्होंने तन, मन और धन से अपने आपको पूरी तरह झोंक दिया है. करोड़ों की लागत से बनी यह फिल्म शाहरुख के लिए बेहद निर्णायक है क्योंकि उनके प्रतिद्वंद्वी उनके समकक्ष आ खड़े हुए हैं. इसकी सफलता या असफलता से वे आगे या पीछे हो जाएंगे.

‘डॉन 2’ दिसंबर में रिलीज होगी और ये दोनों फिल्में साबित करेगी कि शाहरुख को अब किंग खान कहा जाए या नहीं.

Advertisement
Advertisement