हिन्दी फिल्म अभिनेता शाहरुख खान कनाडा के टोरंटो में होने वाले 12वें अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईआईएफए) के पुरस्कार समारोह में कार्यक्रम पेश करेंगे.
शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा, ‘आईआईएफए की तैयारी के लिए घुटने के जख्म का इलाज करा रहा हूं. उम्मीद करता हूं कि टोरंटो बांद्रा से नजदीक होगा. शाईमक की टीम मेरे लिए नृत्य के आसान स्टेप तैयार कर रही है.’
पहले इस आशय की खबरें आयी थी कि शाहरुख घुटने की चोट के चलते 23 जून से शुरू होने वाले पुरस्कार समारोह में शामिल नहीं होंगे. आईआईएफए के पुरस्कार समारोह में देओल परिवार के सदस्यों-धर्मेन्द्र, सनी और बॉबी के अलावा प्रियंका चोपड़ा, दिया मिर्जा, मल्लिका शेरावत, नेहा धूपिया और ‘डबल धमाल’ के सितारे भी कार्यक्रम पेश करेंगे.
‘डबल धमाल’ 2007 में आयी फिल्म ‘धमाल’ का सीक्वल है जिसमें रितेश देशमुख, संजय दत्त, कंगना राणावत, मल्लिका शेरावत, अरशद वारसी, जावेद जाफरी और आशीष चौधरी हैं. समारोह में इस फिल्म का प्रीमियर होगा.
अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार समारोह का एक प्रमुख आकषर्ण माइकल जैकसन के बड़े भाई जरमेन जैक्सन की मौजूदगी होगी जो सोनू निगम के साथ अपने भाई और ‘पॉप संगीत के बादशाह’ को श्रद्धांजलि देंगे. कार्यक्रम को फिल्म निर्माता करण जौहर और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा पेश करेंगी.