scorecardresearch
 

अक्टूबर में होगी सैफ-करीना की शादीः शर्मिला टैगोर

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और ‘नवाब पटौदी’ सैफ अली खान तथा अभिनेत्री करीना कपूर की शादी इस साल अक्टूबर में होगी तथा इससे जुड़े कार्यक्रम दिल्ली और मुंबई में होंगे.

Advertisement
X
सैफ और करीना
सैफ और करीना

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और ‘नवाब पटौदी’ सैफ अली खान तथा अभिनेत्री करीना कपूर की शादी इस साल अक्टूबर में होगी तथा इससे जुड़े कार्यक्रम दिल्ली और मुंबई में होंगे.

Advertisement

फिल्‍म हीरोईन में करीना ने अबतक का सबसे हॉट सीन दिया है. तस्‍वीरों में देखे करीना की फिल्‍म 'हीरोईन' का फर्स्‍ट लुक.

सैफ की मां और अपने जमाने की चर्चित अभिनेत्री शर्मिला टैगोर उर्फ आयशा बेगम ने कहा कि उनके बेटे सैफ और करीना की शादी इस साल अक्टूबर में होगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भोपाल एवं हरियाणा में शादी का कोई समारोह नहीं होगा और ये कार्यक्रम मुंबई एवं दिल्ली में होंगे.

शादी की तैयारी शुरू कर दी गई है. औकाफ-ए-शाही के संचालन के लिए बनाई गई कमेटी की एक बैठक के बाद पूर्व नवाब पटौदी स्वर्गीय मंसूर अली खान की पत्नी शर्मिला ने घोषणा की कि मक्का शरीफ की रूबात (धर्मशाला) में अब भोपाल निवासी फहीम रिजवी को नाजिर (व्यवस्थापक) का ओहदा दिया गया है, जो औकाफ-ए-शाही की मुतवल्ली (संरक्षक) एवं उनकी बेटी सबा अली खान को सहयोग करेंगे.

Advertisement

शर्मिला ने कहा कि पूर्व रियासत भोपाल के सभी हाजियों को अगले साल से रूबात में ठहरने की जगह मिलेगी, क्योंकि एक और रूबात खरीदने की तैयारी औकाफ-ए-शाही ने की है. इस बैठक की अध्यक्षता शर्मिला ने ही की. बैठक में प्रमुख मुद्दा यही था कि शहर काजी सहित सभी लोगों ने रूबात का नाजिर किसी भोपाल निवासी को बनाने की मांग की थी. सउदी कानून के मुताबिक नाजिर का पद सिर्फ मुतवल्ली को दिया जा सकता है, इसलिए रिजवी इंतजाम के लिए नियुक्त किए गए हैं.

बैठक में यह भी बताया गया कि सउदी सरकार ने एक रूबात अधिग्रहीत कर उसका मुआवजा लगभग 470 लाख रियाल औकाफ-ए-शाही को दिया है, जो सुरक्षित है, जबकि इस साल होने वाले हज के बाद मौजूदा रूबात का अधिग्रहण भी हो जाएगा.

दोनो रूबात का मुआवजा इतना होगा कि एक ऐसी रूबात खरीदी जा सकती है, जिसमें लगभग एक हजार हाजियों को सुविधाएं दी जा सकें. इसके अलावा औकाफ-ए-शाही रमजान के दौरान होने वाले उमरा में भी लोगों को रूबात की सुविधा देने पर विचार कर रहा है. इस बारे में कमेटी का गठन हो चुका है और वह औकाफ की नीतियों पर कार्रवाई करेगी.

Advertisement
Advertisement