scorecardresearch
 

अमिताभ संग हॉटसीट पर बैठेंगे सैफ और दीपिका

बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अब ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के पांचवे संस्करण में हॉट सीट पर बैठने को तैयार हैं.

Advertisement
X

Advertisement

बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अब ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के पांचवे संस्करण में हॉट सीट पर बैठने को तैयार हैं.

15 अगस्त से शुरु होने वाले इस शो की अमिताभ बच्चन चौथी बार मेजबानी करेंगे. अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि सैफ और दीपिका आने वाली फिल्म ‘आरक्षण’ के प्रचार के लिये वहां पहुंचेंगे.

उनका मानना है कि फिल्म आरक्षण और केबीसी की अवधारणा एक ही जैसी है. उनके अनुसार दोनों ही इस बात का प्रतीक हैं कि यदि अवसर हो तो कोई वंचित व्यक्ति भी प्रगति कर सकता है.

प्रकाश झा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ प्राचार्य की भूमिका निभा रहे हैं जो शिक्षा में आरक्षण के खिलाफ है. यह सामाजिक-राजनीतिक फिल्म 12 अगस्त को रिलीज हो रही है.

सैफ पहले भी केबीसी में प्रीति जिंटा के साथ भाग ले चुके हैं पर दीपिका पहली बार यह खेल खेलेंगी.

Advertisement
Advertisement