अदाकार सैफ अली खान आगामी फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे. इस फिल्म की शुरुआत अगले साल अप्रैल से होगी.
सैफ और दिनेश जैन की स्वामित्व वाली निर्माण कंपनी की फिल्म ‘लव आजकल’ में दोनों एक साथ पहले भी नजर आ चुके हैं.
अभी इस बेनाम फिल्म के लिए पटकथा तैयार करेंगे इम्तियाज अली और निर्देशन करेंगे ‘बीइंग सायरस’ जैसी फिल्म से काफी प्रशंसा बटोर चुके होमी अदजानिया. यह फिल्म लंदन, स्पेन और दिल्ली में भी शूट की जाएगी.
फिल्म के बारे में सैफ ने कहा कि इस कहानी को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं, यह एक रोमांटिक फिल्म होगी जिसमें मनोरंजन का भी भरपूर खयाल रखा जाएगा. सैफ इस फिल्म में दीपिका के साथ जोड़ी बनाने को लेकर काफी उत्साहित भी हैं.