scorecardresearch
 

सलमान चाहते हैं ‘दबंग-2’ में भी काम करें सोनू सूद

अभिनेता सोनू सूद फिल्म 'दबंग-2' में नजर आ सकते हैं. अगर सूत्रों की मानें तो सलमान खान ने 2010 की हिट फिल्म की अगली कड़ी में काम करने के लिए उनसे बात भी की है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

अभिनेता सोनू सूद फिल्म 'दबंग-2' में नजर आ सकते हैं. अगर सूत्रों की मानें तो सलमान खान ने 2010 की हिट फिल्म की अगली कड़ी में काम करने के लिए उनसे बात भी की है.

Advertisement

पिछले साल अक्टूबर में फिल्म के निर्माता अरबाज खान ने घोषणा की थी कि फिल्म की अगली कड़ी की कहानी सोनू को दोबारा से खलनायक छेदी सिंह के रोल में लेने की अनुमति नहीं देती. हालांकि वर्तमान स्थिति से संकेत मिले है कि सोनू 'दबंग-2' में नजर आ सकते हैं.

हाल ही में सलमान ने संकेत दिया था कि सोनू फिल्म में छेदी सिंह के जुड़वा भाई का किरदार कर सकते हैं. लेकिन बाद में 'दबंग-2' की कहानी में एक और मुख्य खलनायक को लाया गया, जिसका किरदार दक्षिणी फिल्मों के खलनायक प्रकाश राज को करना था. इसके बाद सोनू ने फिल्म से अलग होने का फैसला कर लिया था.

अब सलमान, सोनू को फिर से फिल्म में लेना चाहते हैं. सूत्रों के अनुसार, ‘सलमान मानते है कि सोनू 'दबंग' सीरीज का अभिन्न अंग हैं. जब उन्हें पता चला कि अरबाज ने 'दबंग-2' में उन्हें नहीं लेने का फैसला किया है, तब वह बहुत दुखी हुए थे.’

Advertisement

सलमान 'दबंग-2' में सोनू की उपस्थिति को महत्वपूर्ण मानते हैं. सलमान के एक दोस्त ने बताया, ‘पिछले हफ्ते पनवेल में सोनू के जन्मदिन के मौके पर सलमान ने उन्हें 'दबंग' सीरीज में लौटने को कहा. यह वाकया अरबाज, साहिल और दूसरे काफी सारे लोगों के सामने हुआ. सोनू बहुत शर्मिदा थे. वह नहीं जानते थे कि उन्हें क्या कहना चाहिए क्योंकि यह पहली बार नहीं था, जब सलमान ने उनसे इस बारे में बात की हो.’

'दबंग-2' दिसम्बर 2012 में रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement