अभिनेता सोनू सूद फिल्म 'दबंग-2' में नजर आ सकते हैं. अगर सूत्रों की मानें तो सलमान खान ने 2010 की हिट फिल्म की अगली कड़ी में काम करने के लिए उनसे बात भी की है.
पिछले साल अक्टूबर में फिल्म के निर्माता अरबाज खान ने घोषणा की थी कि फिल्म की अगली कड़ी की कहानी सोनू को दोबारा से खलनायक छेदी सिंह के रोल में लेने की अनुमति नहीं देती. हालांकि वर्तमान स्थिति से संकेत मिले है कि सोनू 'दबंग-2' में नजर आ सकते हैं.
हाल ही में सलमान ने संकेत दिया था कि सोनू फिल्म में छेदी सिंह के जुड़वा भाई का किरदार कर सकते हैं. लेकिन बाद में 'दबंग-2' की कहानी में एक और मुख्य खलनायक को लाया गया, जिसका किरदार दक्षिणी फिल्मों के खलनायक प्रकाश राज को करना था. इसके बाद सोनू ने फिल्म से अलग होने का फैसला कर लिया था.
अब सलमान, सोनू को फिर से फिल्म में लेना चाहते हैं. सूत्रों के अनुसार, ‘सलमान मानते है कि सोनू 'दबंग' सीरीज का अभिन्न अंग हैं. जब उन्हें पता चला कि अरबाज ने 'दबंग-2' में उन्हें नहीं लेने का फैसला किया है, तब वह बहुत दुखी हुए थे.’
सलमान 'दबंग-2' में सोनू की उपस्थिति को महत्वपूर्ण मानते हैं. सलमान के एक दोस्त ने बताया, ‘पिछले हफ्ते पनवेल में सोनू के जन्मदिन के मौके पर सलमान ने उन्हें 'दबंग' सीरीज में लौटने को कहा. यह वाकया अरबाज, साहिल और दूसरे काफी सारे लोगों के सामने हुआ. सोनू बहुत शर्मिदा थे. वह नहीं जानते थे कि उन्हें क्या कहना चाहिए क्योंकि यह पहली बार नहीं था, जब सलमान ने उनसे इस बारे में बात की हो.’
'दबंग-2' दिसम्बर 2012 में रिलीज होगी.