मुंबई हमलों पर दिये अपने विवादास्पद बयान के बाद माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर से नाता तोड़ने वाले ‘दबंग’ स्टार सलमान खान ट्विटिंग की दुनिया में लौट आये हैं.
इसकी उद्घोषणा करते हुए सलमान ने ट्वीट किया है कि कमाल करते हो यार, ट्विटर पर मेरी वापसी की तमन्ना रखने वालों आपको बहुत धन्यवाद लेकिन इसे छोड़ने के लिये मैं आपसे माफी मांगता हूं.
अपनी फिल्म दबंग की रिकार्डतोड़ सफलता को लेकर काफी चर्चा में चल रहे सलमान ने कहा कि लेकिन आप इस बात को समझने की कोशिश कीजिये कि मैं कुछ भी ट्वीट करता हूं तो इससे मेरे मित्र और परिवार वाले भयभीत हो जाते हैं.
दबंग में चुलबुल पांडे की दमदार भूमिका निभाने वाले सल्लू मियां ने ट्विटर पर फोटो डालकर दिखाया कि राजो (सोनाक्षी सिन्हा) अपनी उंगलियों पर उनकी फोटो बना रही हैं. दंबग ने कहा कि ये देखो सोनाक्षी चुलबुल पांडे बना रही हैं.
ट्विटर पर लौटने के बाद दार्शनिक अंदाज में नजर आ रहे दबंग ने कहा कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब हैं भाई भाई. ना लड़ना ना झगड़ना, बस एक दूसरे से प्यार करना, हम सब साथ-साथ हैं.
गौरतलब है कि पाकिस्तान के एक चैनल को मुंबई हमले को लेकर दिए साक्षात्कार को लेकर सलमान विवाद में पड़ गये थे. हालांकि सलमान ने अपने इस बयान पर देशवासियों से माफी मांग ली लेकिन उन्होंने इसके साथ ही ट्विटर से अपना नाता तोड़ने की भी घोषणा कर दी थी.