अपनी आने वाली फिल्म 'रेडी' के लिए सलमान खान जोर शोर से प्रचार अभियान में लगे हुए हैं. इसके लिए वो कोई मौका नहीं चुक रहे हैं. इसके लिए सलमान अन्य माध्यमों के साथ ही छोटे पर्दे का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. छोटे पर्दे के शो 'इंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा' में भी सलमान फिल्म 'रेडी' के प्रचार के लिए पहुंचे. वहीं हास्य धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर भी सलमान फिल्म का प्रचार करने पहुंचे.
हिंदी फिल्म जगत के ‘दो दिग्गज खान’ आमिर और सलमान खान एक दूसरे की प्रशंसा का कोई मौका नहीं चूकते हैं और वह एक दूसरे के साथ हंसी ठिठोली करते रहते हैं जो अक्सर मीडिया को आकषिर्त करता है.
अब तक सलमान के साथ केवल एक फिल्म (अंदाज अपना अपना) में काम करने वाले आमिर ने कहा कि इस ‘दबंग’ स्टार की ऊर्जा और आकषर्ण उनको औरों से अलग बनाती है.
‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर ने कहा कि उन्होंने ‘अंदाज अपना अपना’ और ‘दबंग’ में सलमान के प्रदर्शन को पसंद किया. उन्होंने कहा, ‘मैं समझता हूं कि सलमान द्वारा अभिनीत मेरी पसंदीदा फिल्म 'अंदाज अपना अपना' है जिसमें उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. उसके बाद मैंने ‘दबंग’ देखना काफी पसंद किया.