बॉलीवुड स्टार सलमान खान के साथ ‘रेडी’ में मुख्य भूमिका निभा रही आसिन उनकी तारीफों के पूल बांध रही हैं असिन का कहना है कि सलमान बेहद सरल और सहज हैं.
असिन ने बताया, ‘सलमान के साथ काम करने के दौरान मैंने पाया कि वह बेहद सरल हैं. वह दोहरे व्यक्तित्व के मालिक नहीं हैं. ऐसा कभी नहीं होता कि उनके चेहरे पर कुछ और हो और मन में कुछ और. उनके मन में जो भी भावनाएं होती हैं बाहर आ जाती हैं.
असिन का कहना है कि सलमान को अगर कुछ पसंद नहीं हैं तो वह यह दिखाने की कभी कोशिश नहीं करते कि उस चीज से उन्हें कोई परेशानी नहीं. अगर वह किसी से नाराज हैं तो वह साफ-साफ कह देते हैं कि नाराज हैं.’ आसिन और सलमान की फिल्म 'रेडी' तीन जून को रिलीज होनी है.