अभिनेत्री से फिल्म निर्माता बनी हेमा मालिनी ने खुलासा किया है कि उनकी फिल्म ‘टेल मी ओ खुदा’ में सुपरस्टार सलमान खान भी शामिल हैं.
हेमा मालिनी ने ट्विट किया, ‘‘मेरी फिल्म ‘टेल मी ओ खुदा’ से जुड़कर सलमान खुश हैं. क्या शानदार आदमी है.’’ फिल्म में उनकी बेटी ईशा देओल मुख्य भूमिका निभा रही हैं और यह फिल्म हेमा मालिनी के प्रोडक्शन की दूसरी फिल्म है.
फिल्म में अर्जुन बाजवा, ऋषि कपूर और विनोद खन्ना भी हैं और इसे ईशा को फिर से लांच करने के रूप में देखा जा रहा है. फिल्म एक लड़की की कहानी है, जो अपने पिता को ढूंढ रही है.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.