बड़े दिलवाले हैं सलमान खान. सलमान का दिल ही कुछ ऐसा है, जब किसी को पसंद करता है तो उसके लिए कुछ भी कर सकता है. युवराज सिंह इस बात पर जरूर यकीन करेंगे. आखिर बीमारी से उबर रहे युवी का दिल जो खुश कर दिया है सलमान ने.
सलमान सिर्फ रील मे ही नहीं रियल में भी रॉबिनहुड की तरह ही हैं. फर्क बस इतना है कि रियल लाइफ में वो अपनी कमाई, अपनों में लुटाने में जरा देर नहीं लगाते. उनकी इस दरियादिली के इस बार गवाह बने युवराज सिंह.
अपनी बीमारी का विदेश मे इलाज करा रहे युवराज इस वक्त सलमान के बड़प्पन से हैरान होंगे. खबर है कि सलमान ने युवराज के इलाज में वो रकम दे दी है जो पहले युवराज को मिलनी थी. खबरों की माने तो एक मल्टीविटामिन टेबलेट बनाने वाली कंपनी को युवराज इंडोर्स कर रहे थे. लेकिन बीच शूट में ही युवराज को बीमारी का पता चला और वो विज्ञापन की अधूरी शूटिंग छोड़कर इलाज के लिए विदेश चले गए.
इस बीच कंपनी ने विज्ञापन में युवराज की जगह नए चेहरे के तौर पर सलमान को चुना. सलमान खान जानते थे कि इस विज्ञापन को युवराज कर रहे थे, वो ये भी जानते थे कि किस मजबूरी के चलते युवराज को विज्ञापन बीच में ही छोड़ना पडा. लिहाजा बड़े दिल वाले दबंग ने विज्ञापन से मिली रकम युवराज के इलाज के लिए दे दी.
यूं तो युवराज के पास पैसों की कोई कमी नहीं, लेकिन सलमान के पैसे देने के इस तरीके में उनका प्यार और युवराज के लिए उनके दिल में इज्जत साफ दिखाई देती है. युवराज के लिए भी सलमान किसी बड़े भाई से कम नहीं, इसका सबूत वो सलमान के दुश्मन शाहरुख के सामने भी दे चुके हैं.
अब जब युवराज बीमार हैं तो सलमान उनके लिए दुआ तो कर ही रहे हैं, युवराज के अधूरे विज्ञापन को पूरा कर और उसकी कमाई उन्हें देकर सलमान ने साबित कर दिया कि बॉलीवुड में दोस्तों से दोस्ती निभाने के मामले में वो कभी पीछे नहीं रहते.