scorecardresearch
 

दिल्ली की सर्दी में ठिठुरा समीरा का बदन

दिल्ली की ठंड में बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री समीरा रेड्डी का बदन भी ठिठुर गया. शुक्रवार शाम समीरा दिल्ली में एक फैशन स्टोर के ओपनिंग के मौके पर दिल्ली आई.

Advertisement
X

दिल्ली की ठंड में बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री समीरा रेड्डी का बदन भी ठिठुर गया. शुक्रवार शाम समीरा दिल्ली में एक फैशन स्टोर के ओपनिंग के मौके पर दिल्ली आई.

समीरा ने ब्राइडल वीयर पहनकर रैंप पर वॉक किया. जिसे मशहूर डिज़ाइनर नीता लूला ने डिजाइन किया था. समीरा को दिल्ली की ठंड ने किस कदर परेशान किया कि रैम्प वॉक के बाद डिज़ाइनर्स वीयर से ज्यादा समीरा ने दिल्ली की ठंड की ज्यादा बात की.

Advertisement
Advertisement