ऑस्कर पुरस्कार विजेता सैंड्रा बुलक अपने पति जेसे जेम्स से अलग होने के बाद एक नए साथी की तलाश में हैं.
कांटैक्टम्यूजिक की रिपोर्ट में कहा गया है कि जेम्स से अलग होने के बाद सैंड्रा किसी और की तलाश कर रही हैं. जेम्स के कई महिलाओं के साथ संबंधों का खुलासा होने के बाद सैंड्रा उनसे अलग हो गईं थीं.