scorecardresearch
 

बिग बॉस सीजन-5 में होंगे दो-दो होस्ट

खूब जमेगा रंग, जब मिल बैठेंगे तीन यार सल्लू, संजू और बिग बॉस. खबर है कि बिग बॉस सीजन-5 में दो-दो होस्ट होंगे. यानी संजय दत्त और सलमान दोनों ही बिग बॉस को होस्ट कर सकते हैं.

Advertisement
X
सलमान खान-संजय दत्त
सलमान खान-संजय दत्त

खूब जमेगा रंग, जब मिल बैठेंगे तीन यार सल्लू, संजू और बिग बॉस. खबर है कि बिग बॉस सीजन-5 में दो-दो होस्ट होंगे. यानी संजय दत्त और सलमान दोनों ही बिग बॉस को होस्ट कर सकते हैं.

Advertisement

बॉलीवुड का दबंग और बॉलीवुड का खलनायक एकबार फिर साथ नजर आने वाले हैं. लेकिन इसबार फिल्मी दुनिया की हिट जोड़ी किसी फिल्म में नहीं बल्कि छोटे पर्दे पर धमाल मचाने वाली है.

खबर है कि सलमान और संजय दत्त बिग बॉस के सीजन फाइव में बतौर होस्ट शामिल होंगे. यानी इसबार शो में एक नहीं बल्कि दो-दो बिग बॉस होंगे. बिग बॉस के चार सीजन गुजर चुके हैं. अब तक शो में हमेशा एक ही होस्ट रहा है.

बिग बॉस सीजन वन में अरशद वारसी होस्ट बने, तो बिग बॉस टू बनी शिल्पा शेट्टी. जबकि बिग बॉस सीजन थ्री में होस्ट बने बिग बी और बिग बॉस सीजन फोर में सलमान खान ने होस्ट बनकर सबको लुभाया.

लेकिन पहली बार ऐसा होगा कि बिग बॉस में डबल होस्ट होंगे और दोनों एक से बढ़कर एक. देखना होगा कि फिल्म साजन की ये सुपर-डुपर हिट जोड़ी बिग बॉस सीजन फाइव को कितना सुपरहिट बना पाती है.

Advertisement
Advertisement