भारतीय मूल की दक्षिण अफ्रीकी मॉडल शशि नायडू ने महात्मा गांधी का वह आदर्श वाक्य अपना लिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि खुद को वैसा बनाएं, जैसा आप दुनिया को देखना चाहते हैं.
तस्वीरों में देखें विश्व की सबसे सेक्सी महिला
पुरूषों की एक अग्रणी पत्रिका के करीब 15 लाख पाठकों ने मतदान कर नायडू को वर्ष 2011 में दुनिया की सर्वाधिक सेक्सी महिला चुना है.
एफएचएम के दक्षिण अफ्रीकी संस्करण के जुलाई माह में निकलने वाले परिशिष्ट में दुनिया की सर्वाधिक सेक्सी 100 महिलाओं की सूची में नायडू का नाम सबसे उपर है. वह कहती हैं कि गांधी के विचारों पर अमल के लिए वह जो भी करती हैं, प्यार, लगन और समर्पण के साथ करती हैं.
करीब एक दशक से पत्रिका के पन्नों पर अपना वर्चस्व बनाए रखने वाली नायडू को उनके नए खिताब ने कुछ नया करने के लिए प्रेरित किया. अलूशी मॉडल मैनेजमेंट कंपनी की प्रमुख नायडू अब चाहती हैं कि वह बापू के आदर्श वाक्य का इस्तेमाल कंपनी के लिए भी करें.
जब नायडू को उनके नए खिताब के बारे में बताया गया तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि स्कूल के दिनों में उनका खूबसूरती से कोई सरोकार नहीं था, उनके चेहरे पर मुहांसे थे और दांत भी बाहर निकले हुए थे लेकिन अपनी मेहनत, लगन और समर्पण से उन्होंने मॉडल के तौर पर खुद को स्थापित कर लिया.
प्रतिस्पर्धा में एंजेलिना जोली, पॉप गायिका क्रिस्टीना एगुइलेरा जैसी विश्व स्तरीय जानी मानी हस्तियां शामिल थीं लेकिन एफएचएम के संपादक हेजन एंगलर ने कहा कि सर्वधिक सेक्सी महिला के खिताब की हकदार नायडू थीं. उन्होंने कहा कि उनमें वह सब कुछ है जो एक पुरूष किसी महिला के अंदर चाहता है.
दिलचस्प बात यह है कि दुनिया भर के लाखों पुरूषों का सपना होने के बावजूद नायडू के पति मार्क सैंडलर उनके नए खिताब में कोई दिलचस्पी नहीं रखते. नायडू के अनुसार उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि किसी को उन्हें यह बताने की जरूरत है कि मैं कितनी खूबसूरत हूं.
उन्होंने यह भी माना कि उनकी एजेंसी में अब 18 साल की उम्र की लड़कियों के साथ स्पर्धा मुश्किल हो गई है. उन्होंने कहा कि समय आ गया है जब मैं खुद को विराम दे दूं, बहुत हो गया.