बताया जा रहा है कि रितिक रोशन की आगामी फिल्म ‘अग्निपथ’ ने अपने सेटेलाइट अधिकारों से रिकार्ड 41 करोड़ रुपये जुटा लिये हैं.
कुछ महीने पहले ‘कृश-3’ के सेटेलाइट अधिकार सबसे महंगे बिके थे और शाहरुख खान की ‘रा-वन’ इस मामले में दूसरे नंबर पर थी लेकिन फिल्म उद्योग के पंडितों का कहना है कि सिनेमाघरों में 26 जनवरी को रिलीज होने जा रही ‘अग्निपथ’ ने दोनों फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.
सूत्रों के मुताबिक ‘अग्निपथ’ के सेटेलाइट अधिकार जी समूह को 41 करोड़ रुपये में बेचे गये हैं वहीं ‘कृश-3’ के अधिकार एक दूसरे चैनल को 37 करोड़ रुपये में दिये गये थे.
ट्रेड पत्रिका के संपादक वजीर सिंह ने कहा कि साल 2011 फिल्मों के लिहाज से उत्साहजनक रहा और 2012 की शुरूआत में भी इसी तरह की उम्मीदें हैं. साल के पहले महीने में आने के चलते और मशहूर नामों के कारण फिल्म को अगले साल की सर्वाधिक फायदे वाली फिल्मों में गिना जा रहा है.
इस बीच करण जौहर द्वारा निर्मित और करण मल्होत्रा द्वारा निर्देशित ‘अग्निपथ’ के प्रोमो सिनेमाघरों में ‘डॉन 2’ के साथ रिलीज किये गये.