scorecardresearch
 

'पटकथा', 'डायलॉग' फिल्म के असली कलाकार: अमिताभ

एक फिल्म की कामयाबी के पीछे उसकी पटकथा और संवाद का काफी बड़ा हाथ होता है. महानायक अमिताभ बच्चन भी यही महसूस करते हैं कि किसी फिल्म के वास्तविक कलाकार पटकथा और संवाद ही होते हैं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

एक फिल्म की कामयाबी के पीछे उसकी पटकथा और संवाद का काफी बड़ा हाथ होता है. महानायक अमिताभ बच्चन भी यही महसूस करते हैं कि किसी फिल्म के वास्तविक कलाकार पटकथा और संवाद ही होते हैं.

Advertisement

69 वर्षीय अमिताभ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'मैं पटकथा, संवाद और पटकथा लेखकों को फिल्म का असली कलाकार मानता हूं....लगन से उनका पालन करें, आप गलत नहीं जा सकते.'

अपनी सफलता के बारे में बात करते हुए अमिताभ ने पटकथा लेखक सलीम खान और जावेद अख्तर दोनों को उन्हें 'जंजीर', 'दीवार' और 'शोले' जैसी फिल्मों से 'एंग्री यंगमैन' के रूप में पहचान देने के लिए धन्यवाद दिया.

उन्होंने कहा, 'सलीम-जावेद की मेरे लिए लिखी गई सभी पटकथाओं ने मेरे लिए 90 प्रतिशत काम किया.'

Advertisement
Advertisement