अपने छरहरे बदन को लेकर बालाओं के बीच जलन पैदा करने वाली हॉलीवुड सुंदरी कैमरोन डियाज के इस राज का पता चला गया है. इसके लिये वह समुद्र तट पर बिकनी पहन कर योग करती हैं.
डेली मेल ऑन लाइन में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक ‘चार्ली एंजल्स’ फिल्म की इस खूबसूरत अदाकारा को कैरिबाई समुद्र तट पर बिकनी में योग करते हुए देखा गया है.
उनके दोस्त धूप सेंक रहे थे, लेकिन यह 37 वर्षीय सुंदरी एक पैर पर खड़ी होकर योग कर करी थी.
गौरतलब है कि मैडोना और उमा थुर्मन जैसी शख्सियतों ने भी अपनी छरहरी काया का श्रेय योग को ही दिया है.