प्रेरणा कहें या इन्सप्रेशन, ये दोनों शब्द ही बॉलीवुड का अहम हिस्सा बन चुके हैं.
इस बार पोर्न स्टार सनी लियोन अभिनीत फिल्म 'जिस्म-2' पर लगा है 'चोरी' करने का आरोप.
'जिस्म-2' का सबसे विवादित और हॉट पोस्टर जिसमें एक लड़की पूरी तरह न्यूड होकर एक उजले कपड़े से ढकी लेटी हुई दिख रही है, बताया जा रहा है यह पोस्टर डिजाइनर फेलिक्स बेन्डिश के शो के प्रोमो पोस्टर से प्रेरित है.
इस बात का खुलासा 'जिस्म 2' के ट्विटर प्रोफाइल पेज पर हुआ. जब मिस मालिनी के नाम की वेबसाइट ने फिल्म के ट्विटर पेज पर लिखा कि जिस्म-2 का यह पोस्टर डिजाइनर फेलिक्स बेन्डिश के पोस्टर के साथ काफी मेल खाता है.
इसके जवाब में 'जिस्म-2' के निर्माताओं ने ट्वीट किया कि हमनें डिजाइनर फेलिक्स बेन्डिश के बारे में कभी ही सुना. वहीं फिल्म के पोस्टर को 6 महीने पहले ही रिलीज कर दिया गया था. तो अब तक यह बात क्यों नहीं उठाई गई?
मिस मालिनी वेबसाइट के अनुसार फिल्म 'जिस्म 2ट का यह पोस्टर डिजाइनर फेलिक्स बेन्डिश के उस पोस्टर से काफी मेल खाता है जिसे गोवा में 2010 में आयोजित फैशन शो के लिए शूट किया गया था.
फेलिक्स की माने तो उन्होंने यह फोटो शूट 2008 में मुंबई में फोटोग्राफर केनी जावेरी के जरिए करवाई. जिसका इस्तेमाल 2 साल बाद प्रोमो पोस्टर के तौर पर किया गया था.
अब इस दावे में कितनी सच्चाई है इसका जवाब तो 'जिस्म-2' के निर्माताओं के पास है ही. पर सूर्खियों में बने रहने के लिए 'जिस्म-2' को एक और मसाला मिल गया है.