फिल्म उद्योग के बादशाह शाहरुख खान ने कहा कि वह शुरुआती दिनों में शहंशाह अमिताभ बच्चन (बिग बी) की फिल्में देखना काफी पसंद करते थे और अमिताभ बच्चन जैसा बनना चाहते थे.
शाहरुख ने फिल्म 'मोहब्बतें' और 'कभी खुशी कभी गम' में बिग बी के साथ काम किया है.
शाहरुख ने 'बिग सीबीएस प्राइम' के 'इंडियाज प्राइम आइकॉन' पर कहा, 'अमिताभ बच्चन की महानता इस बात में है कि आप उनकी फिल्मों से अपने जीवन के बारे में बता सकते हैं. आपको इन फिल्मों को एक ऐसे व्यक्ति की नजर से देखना होगा, जो बड़ा होकर अमिताभ बच्चन बनना चाहता है.'
बिग बी इंडियाज प्राइम आईकॉन के प्रतियोगियों में से एक हैं.