scorecardresearch
 

शाहरुख खान को नहीं पसंद ‘किंग ऑफ रोमांस’ कहलाना

उन्होंने कई रोमांटिक फिल्में देकर सुपरस्टारडम हासिल किया. ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘दिल तो पागल है’ और ‘कुछ कुछ होता है’ जैसी रोमांटिक फिल्में दीं, लेकिन फिर भी शाहरुख को ‘किंग ऑफ रोमांस’ कहलाना पसंद नहीं है.

Advertisement
X
शाहरूख खान
शाहरूख खान

उन्होंने कई रोमांटिक फिल्में देकर सुपरस्टारडम हासिल किया. ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘दिल तो पागल है’ और ‘कुछ कुछ होता है’ जैसी रोमांटिक फिल्में दीं, लेकिन फिर भी शाहरुख को ‘किंग ऑफ रोमांस’ कहलाना पसंद नहीं है.

Advertisement

बॉलीवुड में अपनी यात्रा उन्होंने 1992 में आई फिल्म ‘दीवाना’ से की थी. इसके बाद शाहरुख ने ‘डर’, ‘बाजीगर’ और ‘अंजाम’ जैसी सफल फिल्में दीं जिसमें उन्होंने नकारात्मक छवि वाला किरदार निभाया था.

लेकिन वर्ष 1995 में आई फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ ही वह फिल्म थी जिससे शाहरुख की रोमांटिक हीरो वाली छवि बनी. हाल ही में एसआरके 47 वर्ष के हो चुके हैं. उनका मानना है कि एक अभिनेता के रूप में उनमें और भी बहुत कुछ है.

शाहरुख ने बताया, ‘मैं इस बात को मानता हूं कि लड़कियां मुझे रोमांटिक किरदारों में पसंद करती हैं. मैं उन सभी का आदर करता हूं, लेकिन मैं ‘किंग ऑफ रोमांस’ के बजाय ‘बादशाह’ कहलाना ज्यादा पसंद करूंगा. मैं एक अभिनेता हूं. मैंने 75 फिल्में की हैं और मैंने इंडस्ट्री में 21 साल बिताए हैं.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मुझे ‘किंग ऑफ रोमांस’ कहलाना पसंद नहीं. ‘डॉन’ को करके मुझे काफी आनंद मिला. मुझे ‘माई नेम इज खान’ का किरदार भी काफी पसंद है. मैं एक अभिनेता के तौर पर जाना जाना चाहता हूं.’

एसआरके को ‘स्वदेस’, ‘चक दे इंडिया’ और ‘माई नेम इज खान’ जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए खूब प्रशंसा भी मिली. अभिनेता का मानना है कि उन्हें रोमांटिक छवि तक ही सीमित नहीं किया जाना चाहिए.

शाहरुख ने यश चोपड़ा के साथ मिलकर कई सफल फिल्में दीं, जैसे ‘डर’ (1993), ‘दिल तो पागल है’ (1997), ‘वीर जारा’ (2004) और एक बार फिर वे निर्देशक यश चोपड़ा के साथ फिल्म ‘जब तक है जान’ में काम कर रहे हैं जो चोपड़ा की आखिरी फिल्म है. पिछले महीने ही चोपड़ा की मृत्यु हुई थी.

शाहरुख ने कहा, ‘यश जी के साथ काम करना मुझे हमेशा से पसंद रहा. हमारा रिकॉर्ड भी अच्छा है और हम जो भी करते हैं लोग उसे पसंद भी करते हैं. मैं इस फिल्म को लेकर थोड़ा भावुक हूं क्योंकि यश जी नहीं रहे.’

उन्होंने कहा, ‘मैं जो भी फिल्में करता हूं वह मेरे लिए विशेष है.’ फिल्म ‘जब तक है जान’ में एसआरके ने एक सैन्य अधिकारी की समर की भूमिका निभाई है. शाहरुख ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत भी एक सैन्यकर्मी के रूप में की थी. टेलीविजन श्रृंखला ‘फौजी’ में उन्होंने एक सैन्यकर्मी की भूमिका निभाई थी.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मैं वास्तव में एक सैन्य अधिकारी बनना चाहता था. जब मैंने ‘फौजी’ की तब मैं काफी युवा था.’ फिल्म ‘जब तक है जान’ 13 नवंबर को रिलीज होगी जिसमें कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा शाहरुख खान के रोमांस करती नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement