बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान 'जब तक है जान' में सैन्य अधिकारी की भूमिका निभाकर खुश हैं और उन्हें उम्मीद है इससे सेना की लोकप्रियता बढ़ेगी.
शाहरुख ने कहा है कि मुझे इस बात की खुशी है कि मैं सैन्य अधिकारी की भूमिका में हूं. सैनिक का किरदार निभाना मुझे अच्छा लगता है. उम्मीद है इससे हमारी सेना की लोकप्रियता बढ़ेगी क्योंकि हमारी थल सेना, नौसेना और वायुसेना सभी व्यवसायों से ऊपर है. मेरा मानना है कि यह आपका देश के प्रति समर्पण है.
शाहरुख का कहना है कि अगर इस फिल्म को देखने के बाद एक भी लड़का सेना में जाने के लिए प्रेरित होता है तो उन्हें खुशी होगी. शाहरुख ने इससे पहले फिल्म 'वीर जारा' में सैन्य अधिकारी की भूमिका निभाई थी.
शाहरुख, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा अभिनीत यह फिल्म 13 नवम्बर को दीपावली के दिन प्रदर्शित होगी.