scorecardresearch
 

फ्रेंच पत्रिका के कवर पर शाहरुख की तस्वीर

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने साप्ताहिक फ्रेंच मैगजीन पेरिस मैच के कवर पर अपनी जगह बनाई है. फ्रेंच पत्रिका ‘पेरिस मैच’ ने अपने मुख्य पृष्ठ पर इस बार शाहरुख को जगह दी है.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने साप्ताहिक फ्रेंच मैगजीन पेरिस मैच के कवर पर अपनी जगह बनाई है.

Advertisement

फ्रेंच पत्रिका ‘पेरिस मैच’ ने अपने मुख्य पृष्ठ पर इस बार शाहरुख को जगह दी है. शाहरुख इस तस्वीर में स्याह और काले रंग की शर्ट और पैंट पहने हुए हैं.

उन्होंने ट्विटर पर यह तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘अगर आप फ्रेंच जानते हैं तो बताइए कि मेरी तस्वीर के साथ क्या लिखा है.’

इससे पहले शाहरुख को टाइम्स मैगजीन ने भी अपने कवर लिया था. भारतीय मैगजीन के कवरों पर तो शाहरुख लगभग हमेशा ही दिखते रहे हैं.

अभी शाहरुख अपनी हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘जब तक है जान’ को मिली प्रतिक्रिया का आनंद ले रहे हैं. यह दिवंगत निर्देशक यश चोपड़ा की आखिरी निर्देशित फिल्म थी.

Advertisement
Advertisement