scorecardresearch
 

तिब्बतियों के दिल पर भी चलता है शाहरुख का राज

तिब्बत भले ही सपनों के शहर मुंबई से हजारों किलोमीटर दूर हो, मगर वहां के लोगों के दिलों पर किंग खान (शाहरुख खान) राज करते हैं.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

तिब्बत भले ही सपनों के शहर मुंबई से हजारों किलोमीटर दूर हो, मगर वहां के लोगों के दिलों पर किंग खान (शाहरुख खान) राज करते हैं.
कायम है किंग खान का करिश्‍मा | अमिताभ संग शाहरुख 

Advertisement

न सिर्फ तिब्बत के शहरों में, बल्कि दूर-दराज के गांवों में भी किंग खान लोगों के दिलों में बसते हैं. वहां लोगों में हिन्दी फिल्मों, उनके गानों का बेहद शौक है. बाजारों में हिन्दी फिल्मों की सीडी और डीवीडी बहुत आसानी से उपलब्ध है.

स्थानीय सरकार के लिए काम करने वाले नईमापोंदुर कहती हैं, ‘‘तिब्बतियों को हिन्दी फिल्में बहुत अच्छी लगती हैं, क्योंकि उनमें खूब मस्ती, गाने और डांस होते हैं.’’ वह कहती हैं कि उनकी 11 वर्षीय बेटी शाहरुख खान की बहुत बड़ी प्रशंसक है और उनकी सभी फिल्में देखना पसंद करती है.
शाहरुख की पत्नी की ख्वाहिश अधूरी। रैंप पर गौरी-शाहरुख 

एक फोटोग्राफर यीक्सीदानजेंग तो हिन्दी फिल्मों के गाने भी गा सकते हैं. उनका कहना है, ‘‘मैं लंबे समय से बॉलीवुड की फिल्में देख रहा हूं. मेरे परिवार के लोगों को भी शाहरुख खान की फिल्में देखना पसंद है.’’

Advertisement

यीक्सीदानजेंग ‘नूरी’ फिल्म का गाना ‘आजा रे ओ मेरे दिलबर आजा, दिल का प्यास बुझा जा रे’ गुनगुनाते हुए कहते हैं, ‘‘तिब्बत के गांवों में भी आप लोगों को बॉलीवुड फिल्में देखते हुए देख सकते हैं.’’

एक 12 वर्षीय बच्चे के पिता झाक्सीलुओबु का कहना है, ‘‘मुझे शाहरुख की तरह डांस करना पसंद है. मैं उनके डांस स्टेप की नकल करने की कोशिश करके अपने परिवार और दोस्तों का खूब मनोरंजन करता हूं.’’

Advertisement
Advertisement