बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने एअरो इंडिया शो में लड़ाकू विमान एफ-16 उड़ाया. इस विमान को उड़ाने वाले वह पहले अभिनेता हैं.
विमान में सवार होने से पहले शाहिद ने संवाददाताओं से कहा कि मैं एफ-16 के सह पायलट के रूप में विमान उडाने के प्रति काफी उत्सुक था. मैं यह अवसर देने के लिये भारतीय वायु सेना और विमान निर्माता कंपनी लाकहीड मार्टिन का आभार प्रकट करता हूं. 29 वर्षीय शाहिद ने इसके लिये एक माह का कठोर प्रशिक्षण लिया और जरूरी परीक्षायें पास की.
शाहिद अपनी आगामी फिल्म ‘मौसम’ में लडाकू विमान के पायलट के रूप में नजर आयेंगे. फिल्म का निर्देशन उनके पिता पंकज कपूर ने किया है. अभिनेत्री सोनम कपूर हैं.