scorecardresearch
 

'छम्मक छल्लो' के लिए बेकरार हैं शाहरुख खान

फिल्म 'रा.वन' का गीत 'छम्मक छल्लो' इंटरनेट पर पहले ही लीक हो गया था. इसके बावजूद शाहरुख सितंबर में अपनी फिल्म का संगीत आधिकारिक रूप से पेश करने को लेकर उत्साहित हैं.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'रा.वन' का गीत 'छम्मक छल्लो' इंटरनेट पर पहले ही लीक हो गया था. इसके बावजूद शाहरुख सितंबर में अपनी फिल्म का संगीत आधिकारिक रूप से पेश करने को लेकर उत्साहित हैं.

Advertisement

अभिनेत्री करीना कपूर पर फिल्माए गए इस गीत को अंतर्राष्ट्रीय पॉप गायक एकॉन ने पेश किया है.

शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा है, ' 'रा.वन' का संगीत सितम्बर में जारी होगा लेकिन अगले कुछ दिनों में मैं टीवी पर 'छम्मक छल्लो' दिखाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. अंतत: वह समय आ गया है जब आप अपनी फिल्म का स्वामित्व दर्शकों को सौंप देते हैं.'

अफवाह है कि करीना ने इस भड़कीले गीत में लाल रंग की साड़ी पहनी है. वैसे तो यह गीत मई में ही लीक हो गया था और शाहरुख थोड़े परेशान भी हुए थे.

बाद में कहा गया कि लोगों ने जो गीत सुना है, मूल गीत उससे अलग है. अब उम्मीद की जा रही है कि उत्सुक श्रोताओं को कुछ नया मिलेगा.

'रा.वन' एक सुपरहीरो फिल्म है जो 26 अक्टूबर को प्रदर्शित होनी है.

Advertisement
Advertisement