बॉलीवुड की पूर्व अभिनेत्री माधुरी दीक्षित टीवी शो ‘झलक दिखला जा 4’ में निर्णायक बनने के साथ ही अपनी वापसी कर रही है. इस कार्यक्रम के 12 विख्यात प्रतियोगियों में शेखर सुमन और रेणुका शहाणे भी शामिल हो गए हैं.
इस शो के मेजबान मोना सिंह और सुमीत राघवन होंगे. इसमें कई टीवी कलाकार जैसे रागिनी खन्ना, अंकिता लोखंडे, सुशांत सिंह राजपूत और माही विज भी भाग ले रहे हैं. कामेडी सर्कस के कृष्णा अभिषेक, अर्जुन पुरस्कार विजेता बॉक्सर अखिल कुमार, गायिका अनुष्का मनचंदा, इंडियन आइडल के प्रतियोगी मियांग चांग, और याना गुप्ता भाग ले रहे हैं.
यह कार्यक्रम सोनी टीवी पर 13 दिसंबर से प्रसारित होने वाला है. मंगलवार रात हुई एक प्रेस वार्ता में सोनी चैनल के अधिकारियों ने बताया कि शो के 12वें प्रतियोगी के बारे में लोगों को शो के शुरू होने पर ही पता चलेगा.
माधुरी ने कहा, ‘झलक के निर्माता मुझे पिछले दो साल से जज बनने के लिए कह रहे थे, और आखिर में वे मुझे इस शो के अमेरिकी संस्करण को दिखाने के लिए लांस एंजिलिस ले गए. मुझे शो बहुत अच्छा लगा. मैंने सोचा यह एक सही मौका है वापसी करने का.’