बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी के नवजात शिशु का आखिरकार नामकरण हो ही गया. बच्चे का नाम विवान राज कुंद्रा रखा गया.
शिल्पा शेट्टी (36) ने अपने इस पहले बच्चे को 21 मई को जन्म दिया था.
शिल्पा शेट्टी ने ट्विटर पर लिखा है, ‘यह आधिकारिक है, नामकरण संस्कार पूरा हो गया है. हमारे बेटे का नाम विवान राज कुंद्रा है. इसका मतलब जीवन ऊर्जा से भरपूर है.’
विवान के पिता राज कुंद्रा ने अपने नवजात शिशु के लिए ट्विटर पर लिखा, ‘कृपया ट्विटर के सबसे नन्हे सदस्य और मेरे बेटे विवान राज कुंद्रा का स्वागत कीजिए.’