scorecardresearch
 

जन्मदिन मनाने गईं शिल्पा, बढ़ा लिया वजन

अपने पिया राज कुंद्रा के साथ अपना जन्मदिन मनाने मकाउ गईं शिल्पा शेट्टी का वजन वहां से लौटने के बाद बढ़ गया, लेकिन अपनी फिगर को लेकर बेहद फिक्रमंद रहने वाली शिल्पा ने एक बार फिर खुद को फिट कर लिया है.

Advertisement
X

Advertisement

अपने पिया राज कुंद्रा के साथ अपना जन्मदिन मनाने मकाउ गईं शिल्पा शेट्टी का वजन वहां से लौटने के बाद बढ़ गया, लेकिन अपनी फिगर को लेकर बेहद फिक्रमंद रहने वाली शिल्पा ने एक बार फिर खुद को फिट कर लिया है.

शिल्पा ने अपने ब्लॉग पर लिखा है ‘‘मेरा जन्मदिन का सप्ताहांत बहुत रोमांचक रहा. राज का सरप्राइज मकाउ जाकर खुला. मेरी जिंदगी का बढ़िया समय, रेत में घूमने से लेकर कैसिनो में जाने तक, लेकिन एक सीमा में रहते हुए.’’

बकौल शिल्पा, ‘‘सब कुछ सुनियोजित तरीके से चला और ठीकठाक रहा, सिर्फ एक चीज को छोड़ कर, और वह है मेरा वजन.’’ उन्होंने लिखा है ‘‘जब लौटी तो मेरा वजन ठीक नहीं था, वहां के खाने से थोड़ा उंचा चला गया था, लेकिन अब वापस सही रास्ते पर आ गया है.’’

Advertisement
Advertisement