scorecardresearch
 

ताहिलियानी के फिनाले में दिखीं शिल्पा शेट्टी

अब पता चला कि विल्स इंडिया फैशन वीक के वसंत-ग्रीष्म संस्करण में कोई बॉलीवुड स्टार क्यों नजर नहीं आया. दरअसल यह सब डिजाइनर तरुण ताहिलियानी के लिए बचाकर रखा जा रहा था जहां अदाकारा शिल्पा शेट्टी और चित्रांगदा सिंह रैम्प पर नजर आईं.

Advertisement
X

Advertisement

अब पता चला कि विल्स इंडिया फैशन वीक के वसंत-ग्रीष्म संस्करण में कोई बॉलीवुड स्टार क्यों नजर नहीं आया. दरअसल यह सब डिजाइनर तरुण ताहिलियानी के लिए बचाकर रखा जा रहा था जहां अदाकारा शिल्पा शेट्टी और चित्रांगदा सिंह रैम्प पर नजर आईं.

इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में बॉलीवुड हस्तियों की अनुपस्थिति बहुत से लोगों के लिए चौंकाने वाली थी लेकिन कल रात ग्रांड फिनाले ने दोहरी फिल्मी चकाचौंध के साथ इस कमी को पूरा कर दिया.

‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ की अदाकारा चित्रांगदा सिंह जहां रैम्प पर लाल रंग की चमकदार साड़ी में चहलकदमी करती नजर आईं वहीं ताहिलियानी की प्रेरक शक्ति मानी जाने वाली और लंबे समय से उनके साथ काम करती रहीं शिल्पा शेट्टी रेशमी पतली जालीदार चोली भारी भरकम फलक वाले लहंगे में नजर आईं.

Advertisement
Advertisement