scorecardresearch
 

शाहरुख-शिरीष में हुई सुलहः फराह खान

बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान और फराह खान के पति शिरीष कुंदर के बीच मामला सुलझ गया है. शिरीष की पत्नी फराह खान ने आजतक को बताया कि दोनों के बीच सुलह हो गई है और सभी बीती बातों को भुला दिया गया है.

Advertisement
X
फराह खान
फराह खान

बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान और फराह खान के पति शिरीष कुंदर के बीच मामला सुलझ गया है. शिरीष की पत्नी फराह खान ने आजतक को बताया कि दोनों के बीच सुलह हो गई है और सभी बीती बातों को भुला दिया गया है.

Advertisement

यह पूरा प्रकरण बातचीत के बात सुलझ गया है. दरअसल फराह खान अपने पति शिरीष कुंदर, भाई साजिद खान और साजिद नाडियावाल के साथ मंगलवार को शाहरुख के घर मन्नत गई थीं. इसके बाद सभी लोगों ने बैठकर बातें की और यह मामला सुलझ गया.

फराह ने आजतक से बातचीत में कहा कि हम सब एक परिवार की तरह हैं. उन्होंने बताया कि यह सुलह शाहरुख की पत्नी गौरी खान की मदद से हुई है. उन्होंने कहा कि इस प्रकरण से हम सभी आहत थे.

फराह ने कहा, ‘शाहरुख, शिरीष, मैं, गौरी और हमारे सभी वेल विशर इस घटना से दुखी थे.’ उन्होंने कहा कि सिर्फ वो मजा ले रहे थे जो हमारे शुभचिंतक नही हैं.

फराह ने कहा, ‘जो कुछ हुआ वो सही नहीं था. हम सभी पुराने दोस्त हैं. इसलिए हमने बैठकर बातचीत के जरिए मामला सुलझाने का फैसला किया. इसमें मेरे भाईयों ने काफी मदद की है. अब इस विवाद को खत्म माना जाना चाहिए.’

Advertisement
Advertisement