अभी तक के कॅरियर में वे मासूम और प्यारी ही नजर आई हैं. पर 33 वर्षीया अभिनेत्री और पूर्व वीजे श्रुति सेठ अपनी चिरपरिचित शैली से कुछ अलग करने जा रही हैं.
पर्दे के बाहर भी कम नहीं जलवे । हसीनाओं का जलवा
और इस बदलाव की शुरुआत 2010 में प्रकाश झा की फिल्म राजनीति से हो गई थी, जिसमें अर्जुन रामपाल के साथ सेठ के कुछ दृश्य दर्शकों को याद होंगे.
स्टार पत्नियों की चमक | बिना मेकअप अभिनेत्रियां
संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म माइ फ्रेंड पिंटो में वे ज्यादा बोल्ड अवतार में दिखेंगी.
श्रुति बताती हैं, ''इस फिल्म में मैं जीवन से असंतुष्ट लड़की की भूमिका में हूं, जो सफल कामकाजी होने के बावजूद अपने संबंधों को लेकर उम्मीद खो चुकी है.''
सिल्क स्मिता की अनदेखी तस्वीरें | द. अभिनेत्रियों का जलवा
अब बताते हैं कि सेठ डिज्नी के एक शो में नजर आएंगी. सच है, कुछ आदतें कभी नहीं छूटतीं.