कई मुख्य अभिनेताओं के साथ काम कर चुकी फिल्म अभिनेत्री बिपाशा बसु ने कहा है कि रोनाल्ड जोफे की फिल्म ‘सिंगुलरिटी’ उनके कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रोमांटिक फिल्म है.
इस फिल्म में बिपाशा हॉलीवुड स्टार जोश हर्टनेट के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. इस ऐतिहासिक फिल्म की पृष्ठभूमि 18वीं सदी के औपनिवेशक भारत में हुए पहले अंग्रेज मराठा युद्ध के समय की है.
बिपाशा ने बताया, ‘इस फिल्म की कहानी प्रेम के इर्द-गिर्द बुनी गयी है. मुझे इस बात का गर्व है कि मैने इस सर्वश्रेष्ठ प्रेम कहानी फिल्म में काम किया है. फिल्म में हरेक तरह का रोमांस दिखाया गया है और जिसके साथ-साथ मेरे चरित्र का ताना-बाना काफी बहादुरी भरा है. जोश हर्टनेट और मेरे बीच में आपसी तालमेल काफी जबर्दस्त है.’