scorecardresearch
 

सीता और द्रौपदी से प्रभावित है ‘रंग रसिया’: नंदना

केतन मेहता की ऐतिहासिक फिल्म ‘रंग रसिया’ की अदाकारा नंदना सेन का कहना है कि यह फिल्म सीता की ‘अग्निपरीक्षा’ और द्रौपदी के ‘चीरहरण’ से प्रभावित है जो पुरुष प्रधान समाज के पाखंड को चुनौती देती है.

Advertisement
X
नंदना सेन
नंदना सेन

केतन मेहता की ऐतिहासिक फिल्म ‘रंग रसिया’ की अदाकारा नंदना सेन का कहना है कि यह फिल्म सीता की ‘अग्निपरीक्षा’ और द्रौपदी के ‘चीरहरण’ से प्रभावित है जो पुरुष प्रधान समाज के पाखंड को चुनौती देती है.

Advertisement

नंदना सेन ने कहा, ‘क्या यह सच नहीं है कि अभी भी प्रतिदिन स्त्रियों को आधुनिक रूप की ‘अग्निपरीक्षा’ के लिए बाध्य किया जाता है? भारत में स्त्री के आचरण की परीक्षा लेने का चलन अभी तक रुका नहीं है.’

‘रंग रसिया’ में नग्नता दिखाए जाने पर काफी बवाल मचा था लेकिन फिल्म ने कान, लंदन, न्यूयार्क और फ्लोरेंस फिल्म महोत्सवों में काफी नाम कमाया था.

फिल्म में रणदीप हुड्डा ने 19वीं सदी के महान चित्रकार राजा रवि वर्मा और नंदना ने उनकी पत्नी सुगंधा की भूमिका अदा की थी. नंदना ने कहा, ‘इस फिल्म में एक सशक्त दृश्य है जो सीता की ‘अग्निपरीक्षा’ और द्रौपदी के ‘चीरहरण’ को अप्रत्यक्ष रूप से दर्शाता है. सीता से लेकर सुगंधा तक स्त्री को पुरषों द्वारा परखने की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं आया है.’

Advertisement
Advertisement