सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कौन बनेगा करोड़पति-4 में टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस, बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पुनप्पा, क्रिकेटर श्रीसंथ, कुश्ती के नायक सुशील कुमार और मनोज कुमार हिस्सा लेंगे.
ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पुनप्पा की जोड़ी ने भारत को राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक दिलाया था. वहीं सुशील कुमार और मनोज कुमार ने भी कुश्ती में भारत का परचम लहराते हुए सोने पर कब्जा जमाया था.
राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले मुक्केबाज मनोज कुमार ने कहा कि ‘कौन बनेगा करोड़पति-4’ की शूटिंग के दौरान बालीवुड शहशांह अमिताभ बच्चन से मुलाकात जिदंगी भर याद रहेगी, जिसमें यह दिग्गज स्टार मुक्केबाजों के प्रदर्शन की तारीफ करता रहा.
मनोज शूटिंग करके पटियाला लौट चुके हैं और उन्होंने साफ किया कि अब यह कार्यक्रम दिवाली को नहीं बल्कि दो नवंबर को प्रसारित किया जायेगा. बिग बी से मिलने के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, ‘अमिताभ सर से मिलना मेरे लिये जिंदगी भर की उपलब्धि थी, हालांकि मैंने खुद को सामान्य बनाये रखा. लेकिन यह मुलाकात जिंदगी भर यादगार बनी रहेगी.’
यह पूछने पर कि शूटिंग कैसी रही तो उन्होंने कहा, ‘यह तो आप दो नवंबर को ही देखियेगा कि यह कार्यक्रम कैसा रहा.’ जब उनसे पूछा गया कि यह कार्यक्रम तो दिवाली को पांच नवंबर को प्रसारित किया जाना था तो उन्होंने कहा, ‘हां, पहले मुझे भी यही बताया गया था लेकिन मुझे वहां जाकर पता चला कि अब यह कार्यक्रम दो नवंबर को प्रसारित होगा.’