फिल्म 'गैंग्स आफ वासेपुर' में अलग तरह का संगीत देकर संगीत प्रेमियों की पसंद बनीं संगीतकार स्नेहा खानवल्कर का कहना है कि वह 'साउंड ट्रिपिन' शो के बाद सिर्फ फिल्मों पर ध्यान देंगी. यह शो एमटीवी चैनल पर प्रसारित होता है.
स्नेहा ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैंने टेलीवीजन पर कुछ काम कर लिया है. अब मैं फिल्मों की तरफ ध्यान देना चाहती हूं. प्रत्येक फिल्म से अनुभव लेते हुए आगे बढ़ूंगी.' इस शो में वह देश के अलग-अलग हिस्से में जाकर वहां की धुनों को एकत्र कर शो के अंत में एक गाना तैयार करती हैं.
उन्होंने कहा, 'इस शो की खास बात यह है कि हम गानों को तुरंत उन लोगों के लिए बजाते हैं जिन्होंने इसमें योगदान दिया है. फिल्मों में पहले गाना रिकार्ड होता है तब उस पर मुंबई में काम होता है और फिर कुछ महीने बाद जारी होता है. लोगों में इस बात की बैचेनी रहती है कि उनकी आवाज का इस्तेमाल किया गया है या नहीं.'
फिल्म 'गैंग्स आफ वासेपुर' के 'वोमानिया', 'आई एम हंटर' और 'तेरी कह के लूंगा' गाने को संगीत प्रेमियों ने काफी पसंद किया है.