विविध भूमिकाओं में जौहर दिखा चुके ओम पुरी सामाजिक मुद्दे पर आधारित फिल्म खाप में नजर आएंगे. उनसे एक संक्षिप्त बातचीतः
खाप में आपकी भूमिका?
मेरा रोल खाप में विश्वास रखने वाले एक सरपंच का है. फिल्म के आगे बढ़ने के साथ रोल के विभिन्न आयाम सामने आते हैं.
खाप को चुनने की खास वजह?
हमेशा सामाजिक मुद्दों से जुड़ी फिल्में करता आया हूं. यह विषय भी कुछ ऐसा ही है, जिसने मुझे काफी आकर्षित किया.
अग्निपथ के रीमेक में भी आप हैं. रीमेक के रुझान पर क्या राय है?
अग्निपथ में मैं एक इंस्पेक्टर के रोल में हूं. पर रीमेक के रुझान से मैं इत्तेफाक नहीं रखता. नए विषय उठाने चाहिए. साहित्य है, और भी काफी विषय हैं हमारे आसपास. दुर्भाग्य है कि हम अपनी सोच को आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं.
गंभीर और कॉमेडी दोनों ही किस्म की भूमिकाओं में आपकी जबरदस्त टाइमिंग है. आपकी पसंद क्या है?
बेशक संजीदा और विषय आधारित रोल मेरी पहली पसंद है, लेकिन सार्थक कॉमेडी भी कोई खराब चीज नहीं है.
अब भी कोई ऐसे निर्देशक हैं जिनके साथ काम करने की इच्छा है?
बिल्कुल. प्रकाश झा, विधुविनोद चोपड़ा और विशाल भारद्वाज ऐसे ही नामों में से हैं.
आपकी आने वाली फिल्में?
अग्निपथ के अलावा डॉन-2 आ रही है.