अपने सैफ भैया और करीना के रोमांस की खबरों को लेकर साफगोई बरतने वाली सोहा अली खान अब कुणाल खेमू के अपने साथ अफेयर को लेकर कंजूसी दिखा रही हैं.
करीना ने 2012 में सैफ से शादी की बात कही है. आपका क्या कहना है.
मेरा क्या कहना होगा. उनका फैसला है. जिस दिन वे ऐसा करेंगे, मुझे बेहद खुशी होगी.
मतलब, आप इसके लिए तैयार हैं.
हमारा परिवार खुले दिमाग का है और हम ने भाई की खुशियों का ध्यान रखा है. जब वे खुश हैं, तो हम भी खुश हैं.
एक वक्त आप इस रिश्ते से नाखुश थीं.
कभी नहीं, मीडिया में कुछ भी आ जाता है, जो सच नहीं होता.
उन दोनों का मामला तो क्लीयर हो गया. पर आप और कुणाल के रिश्ते...
मैं इस मामले पर कुछ नहीं कहना चाहती. मीडिया को इसमें दखल देने की जरूरत नहीं है.
रिश्ता तो आप कबूल कर चुकी हैं.
हां, मगर इस बारे में ज्यादा नहीं बोलना चाहती. आपको हमारी निजी संवेदनाओं की कद्र करनी चाहिए.
सैफीना का मामला भी निजी रहा और आपका...
बस...मैं अपनी निजी जिंदगी से जुड़े सवालों के जवाब देने या न देने का हक रखती हूं. सारी बातों को भुला देती है, वैसे ही मेरी एक हिट फिल्म इस हाय-तौबा को शांत कर देगी.