बॉलीवुड अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा साल 2010 में अपनी फिल्म ‘दंबग’ की रिलीज के बाद से ही लगातार सुखिर्यों में रही हैं.
कभी फिगर की बात हो या किसी के साथ डेटिंग की, मीडिया हमेशा से सोनाक्षी पर मेहरबान रहा है. इस साल चार फिल्में अपने मुरीदों के सामने पेश करने जा रहीं सोनाक्षी कहती हैं कि उनकी कोई निजी जिंदगी नहीं है और वे फिल्मों के बारे में ही बातें करना पसंद करती हैं.
सोनाक्षी ने कहा, ‘मैंने जिन फिल्मों में काम किया है, मैं उन्हीं के बारे में बातें सुनना चाहती हूं, न कि इस बारे में कि मैं किस पार्टी में शामिल हुई, मैंने कौन-से कपड़े पहने या किस शख्स से मैं मिली या किसके साथ डेट पर गयी.’
उन्होंने कहा, ‘हालांकि, मेरा मानना है कि मैंने ज्यादातर बातें पेशेवर जिंदगी की ही की हैं, न कि अपनी निजी जिंदगी के बारे में. मुझे यही पसंद है. सच कहूं तो मेरी कोई निजी जिंदगी है ही नहीं.’